कुल पेज दृश्य

कांग्रेस करेगी 70 किलोमीटर की भारत जोड़ो पदयात्रा रानीगंज से बेला तक की होगी सहयात्रा

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़/ जिले के विधानसभा जतारा के रानीगंज से प्रारंभ होगी भारत जोडो, नफरत छोड़ो की यात्रा। भारत जोड़ो यात्रा टीकमगढ़ के समन्वयक  किरण अहीरवार जी के नेतृत्व मे एवं जिला कांग्रेस कमेटी टीकमगढ़ अध्यक्ष नवीन साहू जी के आव्हान पर किया जायेगा। 

सहयात्रा जतारा विधानसभा के रानीगंज तिगेला से 12 नवंबर 2022 को दोपहर 2:00 से प्रारंभ होकर लिधौरा होते हुए ईशौन पहुंचेगी और रात्रि विश्राम ईशौन मे होगा।

13 नवंबर 2022 को सुबह 7:00 बजे यात्रा प्रारंभ होकर सतगुवां होते हुए मुहारा पहुंचेगी और मुहारा में सभा होगी।सभा के बाद मुहारा से चलकर रात्रि विश्राम बैरवार में होगा।

14 नवंबर 2022 को सुबह 7:00 बजे यात्रा प्रारंभ होगी और जतारा होते हुए चंदेरा तिगेला, खरगूपुरा तिगेला, बराना होते हुए पलेरा पहुचगी  और रात्रि विश्राम पलेरा होगा 

15 नवम्बर 2022 को  शुबह 7:00 बजे पलेरा से प्रारंभ होगी जो आलमपुर से होते हुए बेला से छतरपुर जिले के समन्वयक को सौंपी जायेगी भारत जोडो यात्रा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतियों के लिए असुरक्षित होता कनाडा

भारत में चुनावी राजनीति में लोग एक -दूसरे के छक्के छुड़ाने में लगे हैं उधर सात समंदर  पार कनाडा भारतीयों के लिए दूसरा पाकिस्तान बनता नजर आ रह...