धड़ल्ले से चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार

 अजय अहिरवार aapkedwar News 

पलेरा। थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में धड़ल्ले से इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार जमकर किया जा रहा है सटोरी पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि पलेरा नगर से लगे हुए गांव बैडरी मैं एक युवक के द्वारा करोड़ों रुपए का सट्टा खिलाकर युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इन दिनों क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जिसमें सटोरियों के द्वारा जमकर ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है आपको बता दें कि सटोरियों को मोबाइल पर आईडी पासवर्ड भेज कर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है और लाखों युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है पलेरा नगर में भी सटोरी अपनी जड़ें जमाए हुए हैं वही आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन सटोरियों पर कार्रवाई करने में नाकाम सी लग रही है वही लोगों का कहना है कि यदि सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगती है तो ना जाने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद होगी

*इनका कहना है* 

आपके द्वारा मामले की जानकारी मिली है मैं मामले को दिखवाता हूं

एडिशनल एसपी श्री सीताराम सतईया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...