परमात्म ज्ञान और राजयोग के अभ्यास द्वारा ही मनुष्य जीवन का परिवर्तन संभव - बी.के. कृष्णा भाई

ब्रह्माकुमारीज़ जगनापुरा किलागेट ग्वालियर उपसेवाकेन्द्र  की मनाई गई वर्षगांठ

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के ऊर्जामंत्री हुए शामिल

ग्वालियर :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के जगनापुरा किला गेट उपसेवा केंद्र के नए भवन की प्रथम वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री माननीय श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव, माउंट आबू राजस्थान से पधारे ब्रह्माकुमार कृष्णा भाई, उपसेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विनिता बहन, ब्रह्माकुमारी रीता बहन, ब्रह्माकुमारी सुरभि बहन उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । 

तत्पश्चात बी.के. विनीता ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए क्षेत्र में हो रही आध्यात्मिक सेवाओं के वारे में सभी को अवगत कराया। साथ ही शांति और खुशी की अनुभूति करने के लिए कुछ टिप्स भी दिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे माननीय  प्रद्युमन सिंह तोमर ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हर किसी को आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़ना चाहिए यही हमारे जीवन परिवर्तन का आधार है जिससे हम आज की युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार दे सकते हैं। 


आगे भूपेंद्र सिंह यादव जी ने  संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों कि प्रसंशा करते हुए कहा कि हम सबको अच्छे कार्यों में सहयोगी बनना चाहिए । अच्छी गतिविधियों में मुझे शामिल होने का मौका मिलता है तो यह मेरा सौभाग्य है।

माउंट आबू से मुख्य वक्ता के रूप में पधारे ब्रह्माकुमार कृष्णा भाई ने वर्तमान समय की स्थिति को बताते हुए कहा की परमात्म ज्ञान एवं निरंतर राजयोग के अभ्यास द्वारा ही मनुष्य जीवन का परिवर्तन संभव है। 

कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी रीता बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया और कहा कि  जीवन में हर कार्य को करते हुए परमात्मा की स्मृति में रहना चहिए जिसके द्वारा हम किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्रम में सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी.के. सुरभि बहन के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन बी.के. रीता बहन के द्वारा किया । 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...