एसआई ने पत्रकार के साथ की हाथापाई, फर्जी मुकदमे में फसाने की दी धमकी

 अजय अहिरवार aapkedwar News 

टीकमगढ़-बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र की पुलिस इन दिनों चौथे स्तम्भ पर भी अपना रूतबा जमाने के पूरे प्रयास में है। यहां पत्रकारों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार होने लगा है। उनकी आवाज को दबाने में इन दिनों महकमे के अधिकारी लगे है। दरअसल शनिवार को थाने पहुंचे पत्रकार अंकुर शुक्ला के साथ थाने में पदस्थ एसआई चंदनसिंह ने थाना प्रभारी बृजेश कुमार के सामने उस वक्त हाथापाई कर दी जब वह कवरेज कर रहा था। पीडि़त अंकुर शुक्ला ने बताया कि वह एक मामले की जानकारी लेने बड़ागांव थाने पहुंचा। जहां उसने देखा कि एसआई चंदनसिंह अभिषेक असाटी को बेल्ट उतारकर मार रहे थे। यह नजारा देखकर अंकुर वीडियो बनाने लगा, तभी चंदनसिंह आया और अंकुर की कालर पकड़ ली। साथ ही उसका मोबाईल छीन लिया। घटना शनिवार की शाम 5 बजे के आस-पास बताई जा रही है। पीडि़त पत्रकार अंकुर शुक्ला ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी जब उसने थाना प्रभारी को दी। उन्होंने रात 7 बजे उसका मोबाईल वापिस कराया। मोबाईल से बनाया गया वीडियो डिलीट कर लिया। मोबाईल देने के समय एसआई चंदनसिंह ने पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि तुम्हें फर्जी मुकादमे में फसा दूंगा। यह बात यही शांत कर देना। घटना के बाद से पत्रकार अंकुर शुक्ला घबराया हुआ है।

 *इनका कहना है-* 

 _उक्त मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी। पत्रकार के साथ अभद्रता करना गलत है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी बात करूंगा।

बीडी त्रिपाठी

एसडीओपी, टीकमगढ़_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...