पुलिस लाइन टीकमगढ़ में किया गया जनरल परेड का आयोजन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



 टीकमगढ़ /  पुलिस लाइन टीकमगढ़ में किया गया जनरल परेड का आयोजनआज साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन पुलिस लाइन टीकमगढ़ में किया गया।

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर 20 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इनाम दिया गया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक टीकमगढ़ दिनेश लत्या एवं सहायतार्थ सूबेदार उत्तम सिंह द्वारा किया गया ।

उक्त परेड में अनु. अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ बी.डी त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिलीप पांडे, दिगौड़ा थाना प्रभारी हिमांशु चौबे,खरगापुर थाना प्रभारी मैना पटेल,देहात थाना प्रभारी प्रीति भार्गव,बड़ागांव थाना प्रभारी ब्रजेश कहार ,मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुकी,सूबेदार आर्या पाराशर तथा टीकमगढ़ जिले के अन्य थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा परेड की गई।

परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे ने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही पुलिस लाइन परिसर में बने आवासों का निरीक्षण कर आवासों में पेयजल, साफ-सफाई, बिजली एवं अन्य समस्याओं के बारे में आवासों में निवास कर रहे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं परिवारजनों के सदस्यों से जानकारी ली।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 दिसंबर 2024, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...