आबकारी पुलिस ने अवैध शराब से भरी पांच पेटियों को किया जप्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़:- अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् आज दिनाक 19.11.2022को कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री पतरस बड़ा के नेतृत्व मेंं आबकारी विभाग टीकमगढ़ ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश दी .दबिश के दौरान ग्राम पिपरा बिलारी थाना देरी चौकी में आरोपी जीतू यादव तनय धरमजीत यादव उम्र 30 बर्ष के घर से 05 पेटीयों में कुल 223 पाव देसी सादा मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया.कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी,सुशील श्रीवास्तव आरक्षक सीताराम सिंह, हरप्रसाद ,वीरेन्द्र, महेंद्र सैनिक प्रेम नारायण, रामप्रसाद उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

29 अक्टूबर 2024,मंगलवार का पंचांग

सूर्योदय :-* 06:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:36 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  *...