अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चंदेरा पुलिस ने की जप्त

 अजय अहिरवार aapkedwar News 



 चंदेरा- पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम सतत्या,व एसडीओपी सुश्री प्रिया सिंधी जी के मार्गदर्शन में अवैध शराब व अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाएं जा रहे हैं आज चंदेरा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की मैंदवारा के समीप नाले में से अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है जिसकी तस्दीक दे हेतु मौके पर चंदेरा पुलिस बल मय स्टाफ के रवाना हुआ जहां मैदवारा के रोतयाना मोहल्ला के पास एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन कर रहा था जो ट्रॉली में अवैध रेत भरे हुए था जब पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालक से रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो ट्रेक्टर  चालक द्वारा किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए आपको बता दें कि ट्रैक्टर चालक अवैध रेत का परिवहन लील गढ़ा नाला से मैंदवारा भरकर ले जा रहा था ट्रैक्टर को चंदेरा पुलिस ने गवाहन के समक्ष मय ट्रैक्टर ट्रॉली के जप्त कर चंदेरा थाने में सुरक्षित रखवाया एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से रेत माफियो मे  डर का माहौल देखने को मिल रहा है यदि इसी प्रकार कार्यवाही होती रही तो नाले और नदियो के सीना छलनी होने से बच जायेगे।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सक्सेना सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह यादव आरक्षक अरविंद योगेंद्र काशीराम की सराहनीय भूमिका रही I 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...