नहर किनारे मिला युवक का शव

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । रघवीर पिता मुखिया उर्फ़ लटोरा चढ़ार उम्र 20 साल नि.ग्राम ऐरोरा थाना बुढ़ेरा जिला टीकमगढ़ का रात्रि मे अपने खेत गेदांताल पुल के पास अपने चचेरे भाई हल्काई के साथ पानी लगा रहा था, तभी रात्रि लगभग 03.30 बजे वह अपने भाई से शौच करने की कहकर नहर के किनारे की तरफ चला गया ज़ब काफ़ी समय तक वह वापिस नहीं आया तब उसके चचेरे भाई ने नहर के आसपास तलाश किया तो उसकी पहनने की चप्पल तोलिया टॉर्च पुल के पास नहर के किनारे रखी हुई मिलीघटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल चौकी देवरदा क्षेत्र का होने से चौकी प्रभारी एसआई अनफासुल हसन एवं पुलिस स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा तत्परता से डूबे हुए लड़के की स्थानीय लोगों एवं गोताखोरों की मदद से खोज कराई गई नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने से पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़के के शव को घटनास्थल से लगभग आधा किमी. आगे से बरामद कर पंचनामा कार्रवाई प्रारंभ कर मामले में कार्यवाही शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

लोहड़ी आज, मकर संक्रांति मनेगी कल

   इस बार पौष पूर्णिमा के दिन मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर 13 जनवरी सोमवार को लोहड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा।इसी के साथ माघ स्न...