टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में 26 से 28 नवंबर 2022 तक आयोजित होने वाले इस पारंपरिक श्री राम-जानकी विवाह महोत्सव की मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसीक्रम में आज कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन में मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा ओरछा में अन्नपूर्णा माता का पूजन कर रसोई का कार्य प्रारंभ किया गया। एसडीएम निवाड़ी श्री आरएस मरकाम, ओरछा नगर पालिका अध्यक्ष, तहसीलदार ओरछा तथा खाद्य अधिकारी ने रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ज्ञातव्य है कि ओरछा में 26 से 28 नवंबर 2022 तक श्री राम-जानकी विवाह महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ओरछा में श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का शुभारंभ 26 नवम्बर शनिवार को गणेश पूजन के साथ होगा और 27 नवम्बर रविवार को विधिवत मंडपाच्छादन पूजन किया जायेगा। साथ ही मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। सोमवार 28 नवंबर को रात्रि 8 बजे ढोल नगाड़े, गाजेबाजों और राजशी ठाटबाट के साथ श्री रामराजा सरकार की बारात राजशी वैभव के साथ निकलेगी, वरयात्रा के मंदिर से निकलते ही सशस्त्र पुलिस बल द्वारा दूल्हा बने रामराजा सरकार को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद श्री राम जी अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के संग पालकी में विराजमान होकर पुर वासियों को दर्शन देते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित जनक भवन मंदिर के लिए निकलेंगे।
श्री राम-जानकी विवाह महोत्सव की पावन मंगल बेला पर धार्मिक नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा, जगह-जगह तोरण द्वार और मंगल कलश सजेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की साजसज्जा की जाएगी एवं बारात के पूरे मार्ग में रंगोली की सजावट की जायेगी तथा जानकी मंदिर पर विशेष फूलों की सजावट,लाइटिंग, झंडे आदि लगाये जायेंगे। साथ ही बारात के मार्ग घर-घर दीपक जलाये जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें