टीकमगढ़ पटवारी संघ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

 अजय अहिरवार aapkedwar News 



टीकमगढ़ -आज पटवारी संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमे उल्लेख किया गया है की टीकमगढ़ कलेक्टर के द्वारा प्रार्थी के आवेदन पर न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 02/अ-20(1)/2022-23 में पारित आदेश दिनांक 20.04.2022 द्वारा लीज नवीनीकरण का आदेश किया गया था। उक्त आदेश में व्यावसायिक प्रयोजन हेतु मुद्रांक शुल्क 230777.00 (दो लाख तीस हजार सात सौ सतहत्तर रूपये) एवं पंजीयन शुल्क 157378.00 (एक लाख सन्तावन हजार तीन सौ अठहत्तर रूपये) की गणना की गई है उपरोक्त राशि जमा कराने की शर्त पर आगामी 30 वर्ष के लिये लीज नवीनीकरण की कार्यवाही की अनुमति प्रदान की गई। प्रार्थी द्वारा उक्त राशि चालान के माध्यम से शासन के खजाने में जमा करने के उपरान्त मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल (पट्टाकर्ता) ओर से कलेक्टर द्वारा अनुबंध करार किया गया जिसे कलेक्टर की ओर से नियत तत्कालीन नजूल सर्वेयर  नंदराम यादव द्वारा उप पंजीयक कार्यालय में दिनांक 08.06.2022 को ई पंजीकरण संख्या MP421162022A1606541 पर लीज डीड का पंजीकरण कराया गया।

2. मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा टीकमगढ़ के संबंध में दैनिक भास्कर सागर के टीकमगढ़ निवाड़ी भास्कर के संस्करण में दिनांक 20.11.2022 को छपी खबर जिसका शीर्षक "पटवारी संघ को लीज पर मिली थी जमीन 18 दुकान बनाकर बैच दी" की खबर का प्रकाशन किया गया था। उस समाचार पत्र में कलेक्टर  का वर्जन भी लेख किया गया है उक्त वर्जन से यह बताया गया है कि पटवारी संघ जिला शाखा टीकमगढ़ को जिस प्रयोजन के लिए भूमि दी गई थी, उससे हटकर व्यवसायिक रूप में उक्त भू-भाग पर दुकानों का निर्माण किया जाना गलत है। इस मामले को लेकर एसडीएम को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए है। साथ ही व्यवसायिक प्रयोजन के लिये बनी दुकानों में ताला डलवाया जाएगा व मौके पर निमार्ण कार्य बंद करवाया जाएगा। लीज भी कैंसिल करेंगे। सुभाष कुमार द्विवेदी, कलेक्टर, टीकमगढ़ छपा था जो वर्जन गलत तरीके से एक पेपर सागर के न्यूज रिपोर्टर को गलत एवं भ्रामक जानकारी देकर प्रकाशित करवाया है। पट्टादाता के रूप में पट्टा का पंजीकरण कराते समय  कलेक्टर टीकमगढ़ प्रथम पक्षकार रहे हैं और कलेक्टर ने ही पट्टे की शर्तों में आवासीय से व्यावसायिक उपयोग हेतु पट्टे पर देना मान्य किया है किंतु पट्टे की शर्तों के विपरीत  के द्वारा समाचार पत्र में गलत व भ्रामक जानकारी प्रकाशित कराये जाने से मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा टीकमगढ ही नहीं अपितु संपूर्ण मध्यप्रदेश का पटवारी अपने साथ छल व कपट महसूस कर ठगा सा रह गया है और पटवारी संघ में भारी रोष व्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...