टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ :- राष्ट्रीय चढार युवा महासंघ भारत की आगामी कार्यक्रम को लेकर टीकमगढ़ स्थित बगाज माता मंदिर परिसर में चढार समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तमाम प्रकार के सामाजिक मुद्दों जैसे शिक्षा नशा मुक्ति दहेज प्रथा एवं समाज में व्याप्त रूढ़िवादी प्रथाओं को बंद करने जैसी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र चढार ललितपुर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवा हृदय सम्राट उमाशंकर चढार निबोरा प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा संगठन रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री राजेश चढार रसोई द्वारा की गई प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर चढार ने बताया कि बहुत जल्द युवा संगठन द्वारा टीकमगढ़ की बगाज माता मंदिर स्थित परिसर में चढ़ार समाज मंदिर का निर्माण एवं भव्य भंडार गृह का निर्माण शुभारंभ होगा एवं कार्यक्रम भी होगा उमाशंकर चढ़ार शिक्षा एवं नशा मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस दिन हम सभी नशा से मुक्ति एवं शिक्षा से परिपूर्ण हो जाएंगे उस दिन हमारी समाज का इतिहास अलग बदल जाएगा और बैठक में सभी सामाजिक जनों का काशीराम चढार बरिष्ठ समाजसेवी ने आभार व्यक्त किया साथ में खुमान चढार सुन्दरपुर, मयंक चढार, दिनेश, धनीराम अमरपुर, भागीरथ, राजेश चढार जुम्मन, आदि लोग सामिल रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें