कोई नही चाहता कि हम बीमार हो लेकिन बीमारियाँ हम से स्वयं ही जुड जाती है

पैन इंडिया एनीमिया”  विषय पर ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन में कार्यक्रम आयोजित



ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के “मिशन  पिंक  हेल्थ”  के द्वारा “पैन इंडिया एनीमिया”  विषय पर ब्रह्माकुमारीज प्रभु उपहार भवन माधौगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया | यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम था।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. वीणा प्रधान, डॉ.अनुराधा शर्मा, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, ब्रह्माकुमार प्रह्लाद भाई उपस्थित रहे |

कार्यक्रम के प्रारंभ में बी. के. प्रहलाद ने सभी का स्वागत अभिनन्दन किया |


तत्पश्चात डॉ रीता मिश्रा ने सभी को इस अवेयरनेस कैम्प के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि इस मिशन का उद्धेश्य है सभी को सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ रखना | 

आज छोटी उम्र की बच्चियों को सही समय पर स्वास्थ्य को लेकर जानकारी नहीं होती उसकी बजह से खून की कमी या अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है। कोई नही चाहता कि हम बीमार हो लेकिन  बीमारियाँ हम से स्वयं ही जुड जाती है।

हमारा सही खानपान हो जिसमें सभी पोषक तत्व हमें मिल सके और समय पर भोजन करें। कहते भी हैं ना पहला सुख निरोगी काया क्योंकि निरोगी रहेंगे तभी हर कार्य पर ध्यान दे सकेंगे और सफलता को पा सकेंगे । 


कार्यक्रम में डॉ. अनुराधा शर्मा ने कहा कि खून की कमी ज़्यादातर लोगो में देखने को मिलती है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि आज लोगों को व्यसनों की आदत हो गयी है | व्यसन करने से लोगों के अन्दर अलसर, कैंसर जैसी अनेक  बीमारियाँ हो जाती हैं। तो हमें इन सब चीज़ों से खुद को बचाना चाहिए और दूसरों को भी इससे बचने की शिक्षा देनी चाहिए |

तत्पश्चात डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि हम  जागरूकता अभियान तो चलाते है । लेकिन फिर भी हमने देखा है अवेयरनेस कैंप करने के बाद भी बहुत से लोग कहीं न कहीं जागरूक नहीं हैं तो आज सबसे ज्यादा ज़रूरी है स्वयं के प्रति और दूसरों के प्रति जागरुक होना | क्योंकि जब तक आपका हेल्थ ठीक नहीं रहेगा । तो आप कुछ नहीं कर सकते इसलिए सभी को स्वास्थ्य को लेकर ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रभारी बी. के. आदर्श दीदी ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के जागरूकता केम्प आयोजित होते रहना चाहिए क्योकि यदि समय से पहले किसी भी बीमारी की जानकारी और उससे बचने के उपाय मालूम होंगे तो बीमारियों से बचा सकता है |

कार्यक्रम में 300 से भी अधिक माताएं बहनें एवं भाई उपस्थित थे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन  ब्रह्माकुमार प्रहलाद ने किया |






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...