उद्यानिकी मंत्री कुशवाह ने ग्राम बंधौली में किया नल जल योजना का लोकार्पण

अब हर घर नल की टोंटी से मिलेगा शुद्ध पेयजल

ग्वालियर : प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने बुधवार को मुरार विकासखंड के ग्राम बंधौली में नल-जल योजना के तहत 92 लाख 19 हजार रूपए की लागत से निर्मित नल-जल योजना का लोकार्पण किया।          

उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने ग्राम बंधौली में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध एवं घर तक जल पहुँचाने के लिये किए गए कार्यों का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर पेयजल की उपलब्धता के लिये दिए गए नल कनेक्शन से स्वयं पानी पीकर भी चैक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत अब  ग्राम बंधौली के हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अब पानी लाने के लिये कुँए अथवा हैंडपंप पर नहीं जाना पड़ेगा उनको शुद्ध पेयजल अब घर पर ही उपलब्ध होगा।          

उद्यानिकी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने गाँव का भ्रमण भी किया और ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा गाँव में कराए गए कार्य की सराहना की। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनमोल कोचर भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...