बिना हेल्मेट वालो पर कनेरा चौकी पुलिस ने की चालानी कार्यवाही

अजय अहिरवार  aapkedwar News 



कनेरा-डीजीपी के आदेशन व टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे,उप पुलिस अधीक्षक सीताराम सततया,जतारा एसडीओपी प्रिया सिन्धी के निर्देशन एवं कनेरा चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह घोष के नेतत्त्व मे आज  चौकी कनेरा पर बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही की गई आज लगभग पाँच लोगो के चालान काटे गये और शमन शुल्क बसूल की गई। साथ ही चौकी प्रभारी बृजेन्द्र घोष के द्वारा लोगो को जागरुकता का सन्देश देते हुए लोगो से हेल्मेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की गईं चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह घोष जी ने लोगो को जानकारी देते हुए बताया की जान है तो जहान है आप सभी चार पहिया वाहन सीट बेल्ट लगाकर व दो पहिया वाहन हेल्मेट लगाकर ही चलाये जिससे आप दुर्घटना से बच सके  क्योकी आपका परिवार आपका घर पर लौटने का इंतजार करता है इसी लिये सभी नियमो का पालन करते हुए ही सड़क पर वाहन चलाये इस मौके पर चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह घोष  सउनि रामपाल मिश्रा आरक्षक अवध किशोर चौरसिया प्रधान आरक्षक नरेंद्र राजपूत आरक्षक अवनीश यादव आरक्षक रवि विमल की चेकिंग के दौरान सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...