टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ के बम्होरी कला में आयुष्मान भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत बमोरी कला लक्ष्य से बहुत पीछे चल रही है जिसका लक्ष्य पूर्ण किए जाने और सब के सब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने को लेकर जनपद पंचायत पलेरा के सी ई ओ ,एम आर मीणा ने ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत बमोरी कला एक आवश्यक बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत बमोरी कला के आयुष्मान भारत अभियान के तहत पाठ्य अधिकारियों की समीक्षा की गई जिसमें ग्राम पंचायत बमोरी कला अभी पीछे चल रही है जिसको लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि लोगों को योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब लोग शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
बताते चलें कि जनपद पंचायत पलेरा के सीईओ एम आर मीणा ने ग्राम पंचायत बमोरी कला का औचक निरीक्षण एवं आवास योजना के आयुष्मान कार्ड के लिए सभी को ज्यादा से ज्यादा बनवाने के लिए किया गया प्रेरित एवं बमोरी कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शिव कुमार शुक्ला सुपरवाइजर को बुला करके आयुष्मान कार्ड के लिए जानकारी मांगी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार सचिव लक्ष्मण सिंह परिहार सहायक सचिव हरिहर बादल अमित सिंगर एवं समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें