मध्य प्रदेश अजाक्स के प्रांतीय आह्वान पर अनिल जैन विधायक निवाड़ी के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय अधिवेशन संपन्न

   अजय अहिरवार aapkedwar News 





निवाड़ी-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी अजाक्स संघ के प्रांतीय आह्वान पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार निवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मा. अनिल जी जैन के मुख्य आतिथ्य, राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष अजाक्स की अध्यक्षता एवं गुलाबचंद अहिरवार चेयरमैन नगर परिषद निवाड़ी के अति विशेष आतिथ्य, डॉ. एल .आर. प्रजापति प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी, डॉ आर. सी . मलारया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर निवाड़ी, सुजान सिंह यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, दीपा अहिरवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राममूर्ति अहिरवार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि मा. अनिल जैन विधायक जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत रत्न, बोधिसत्व, संविधान निर्माता, महामानव डॉ. बी .आर. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा भारतीय संविधान की आत्मा उद्देशिका का वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी आगंतुक  अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । विशेष अतिथि के रूप में गुलाबचंद चेयरमैन नगर परिषद निवाड़ी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए तथा समाज में फैली तमाम भ्रांतियां एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष  ने सभी अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में  संगठन की प्रमुख विभिन्न लंबित एवं जायज मांगों में से प्रमुख रूप से पदोन्नति में आरक्षण हेतु माननीय मनोज गोरकेला एडवोकेट माननीय सर्वोच्च न्यायालय स्पेशल काउंसिल मध्य प्रदेश द्वारा तैयार पदोन्नति ड्राफ्ट को जस का तस लागू  किया जाना ।मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति में रिक्त पड़े 104000 से अधिक रिक्त पदों की पूर्ति किए जाना ।आउटसोर्सिंग भर्ती प्रथा बंद किया जाना, यदि आउटसोर्सिंग से भर्ती करना आवश्यक हो तो उसमें रोस्टर अनुसार आरक्षण लागू करना। निजीकरण को बंद किया जाना तथा जनसंख्या के अनुपात में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षकों की पदस्थापना करना तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ दिनों दिन बढ़ रहे अत्याचारों को शीघ्र रोके जाने एवं अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रावासों की  निशुल्क कोचिंग व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ किया जाना। इन विभिन्न मांगों को पुरजोर तरीके से मा. विधायक जी एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अनिल जी जैन विधायक विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी द्वारा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मध्य प्रदेश  अजाक्स जिला शाखा निवाड़ी के कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जी अजाक्स चला गांव की ओर के तहत विभिन्न समाज सुधारक तथा मानव कल्याण रक्तदान जैसे विशाल शिविर आयोजित करते रहते । मुख्य अतिथि विधायक जी ने अजाक्स के भव्य कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की अजाक्स संघ की जो भी विभिन्न जायज मांगे लंबित हैं उन्हें शीघ्र मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मा. शिवराज सिंह जी चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के समक्ष रखकर उनका शीघ्र निराकरण करवाने का प्रयास किया जाएगा ।अंत में कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों एवं आगंतुक अजाक्स परिवार एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों का रघुवीर प्रसाद अहिरवार व्याख्याता शासकीय कन्या उ. माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी एवं ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में रविंद्र जी भास्कर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार ,सियाराम अहिरवार जिला सचिव, हितेंद्र देसाई जिला कोषाध्यक्ष, दीपा अहिरवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राममूर्ति  अहिरवार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, चतुर्भुज अहिरवार  जिला महासचिव,गुलाब चंद  जिला उपाध्यक्ष, के.के. वंशकार जिला उपाध्यक्ष, आर.सी. मलारया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, प्रो.एल.आर. प्रजापति ,ममता अहिरवार जिला महासचिव ,सूरजभान आईटी सेल प्रभारी, बी.डी. अहिरवार तहसील अध्यक्ष निवाड़ी, शंकर सिंह सौर तहसील अध्यक्ष पृथ्वीपुर ,निरंजन तल्या कोषाध्यक्ष ,नाथूराम जी ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीपुर, उर्मिला सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष, रेखा गौतम, सुजाता गौतम, प्रो. वी.के .गौतम, डॉ. केशव दास सुनेरिया, श्यामलाल जिला महासचिव, कैलाश सुनौनिया, हुकुम बंशकार, मयंक साहू निजी सचिव, लखन लाल प्रजापति ,रमेश अहिरवार शिक्षक, रमेश दरोगा जी, मिथिलेश अहिरवार, उमाशंकर जिला महासचिव ,अभय प्रताप सिंह जिला महासचिव ,चिंतामन वर्मा, बी.के .बाथम जिला महासचिव, आर.के .अहिरवार, किशन लाल अहिरवार शासकीय मॉडल उत्तर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी, आर.के. अहिरवार जिला महासचिव प्रशासन ,हरिओम सिंह लेखापाल, एवं जिला संयुक्त सचिव अजाक्स , तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सम्मानित पत्रकार गण एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन रामकुमार अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अपाक्स ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...