एसडीएम ने उप तहसील भवन व हाटबाजार की जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

कलेक्टर  सुभाष कुमार के निर्देशानुसार कुडीला थाना अंतर्गत बनने वाली नवीन उप तहसील भवन की जमीन को आज एसडीएम बल्देवगढ़ सौरभ मिश्रा तथा तहसीलदार अनिल गुप्ता की मौजूदगी में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कुड़ीला के खसरा नंबर 3123 के 781 RA लगभग 80000 sq feet पर अतिक्रमणं कर खेती और कच्चे घर बनाये गये थे। अतिक्रमको को विधिवत 248 में कारवाही करते हुए SCN देकर जबाब लिए तहसीलदार ने बेदखली आदेश किये। उसके लगभग एक माह तक 3 बार सूचना देकर फिर आज 24 घंटे पूर्व सूचना देकर आज मौके पर पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया।


मुख्य सड़क के दोनो ओर लगभग 2 एकड़ में अतिक्रमण था जो लगभग 1 करोड़ मूल्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया , इस जगह हाट बाज़ार और उपतहसील भवन के निर्माण के लिए PIU विभाग से टेंडर हो चुके है तथा जल्द ही इस भवन निर्माण एवं हाटबाजार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके चलते आज अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...