टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में तीन दिवसीय श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव अंतर्गत आज भगवान श्री रामराजा सरकार दूल्हा बनें। नगर में पारम्परिक रीति रिवाजों के साथ श्री रामराजा सरकार की बारात निकाली गई।
बारात के मंदिर से निकलते ही सशस्त्र पुलिस बल की ओर से दूल्हा बने राजाराम सरकार को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद भगवान श्री राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण जी के साथ पालकी में विराजमान होकर नगर के लोगों को दर्शन देते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित जनक भवन मंदिर के लिए निकले। इस दौरान निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, श्री अखिलेश अयाची, कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, एसपी श्री टीके विद्यार्थी सहित गणमान्यजनों ने पालकी उठाई।
बारात लाइटों से जगमगाए ओरछा के रास्तों के बीच परंपरा अनुसार निकाली गई। बारात में राजसी प्रतीक चिन्ह पंखा, तिकोना, छड़ी, मशाल आदि सरकार की पालकी के साथ चले तथा बारात में धर्मध्वज, बैंडबाजे, विद्युत सजावट के साथ धार्मिक कीर्तन मंडली रामधुन भी साथ रही।
नगर में भ्रमण के बाद बारात रामराजा सरकार की ससुराल विशम्भर मंदिर (जानकी मंदिर) पहुंची। पुजारी राजा जनक के रूप में सरकार का टीका कर बारात की अगवानी की। बारातियों के स्वागत के साथ द्वारचार की रस्म की गई। इसके बाद वैदिक रीती अनुसार विवाह की सभी रस्में की गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें