कुल पेज दृश्य

गोचर भूमि कब्जा हटाने को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद

कलेक्टर, विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक से की शिकायत

 अजय अहिरवार aapkedwar News 



टीकमगढ़-टीकमगढ़ जिले के अन्तर्गत ग्राम चरपुआ के ग्रामीणों द्वारा शासकीय गोचर भूमि से कब्जा हटाने को लेकर एक मुहिम छेड़ी गई है ग्रामीणो के द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर से लेकर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी एवं मुख्यमंत्री तक के नाम आवेदन देकर गोचर भूमि से दबंगो द्वारा किये गये कब्जा हटाने की मांग की है इसको लेकर बीते दिन ग्रामीण टीकमगढ़ विधायक से जाकर मिले थे जहाँ गोचर भूमि को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराने की माँग रखी थी आपको बता दे की ग्रामीणों  द्वारा यह मुहिम सराहनीय है जो की गोवंश के लिए सोच रहे हैं और उनकी भूमि से कब्ज हटाने को लेकर एक मुहिम चला रहे हैं। ग्रामीणो ने गौमाता की रक्षा एवं गांव में शांति कायम रहने के लिए गौचर शासकीय भूमि को दबंगो से मुक्त कर स्थाई


समाधान करवाने की माँग प्रशासन से की है। ताकि गौ माताओं की रक्षा हो सके । ग्रामीणो ने कहा की हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि शासन प्रशासन को अविलम्ब मान्यवर निर्देश देकर • गौचर शासकीय भूमि को सुरक्षित करवाने की महती कृपा करेगें । ग्रामीणो ने बताया की यदि उनकी इस माँग पर तुरंत कार्यवाही नही होगी तो गांव में अशांति और सौहार्द बिगड़ सकता है। यदि उचित कड़ी कार्यवाही नही होगी, तो हम सब ग्रामीणों को आमरहा अनशन एवं शांति पूर्वक आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने के दौरान अशोक यादव भूपेंद्र रैकवार राकेश यादव कृति सेन रोहित यादव काफी संख्या में अधिक गौ रक्षा समिति के लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के जंगलों में मरते हाथी ,बढ़ते बाघ

मप्र के जंगलों में हाथियों की संख्या कम हो रही है लेकिन बाघों की संख्या घट रही है ।  प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में ही अलग-अलग ठिकानों पर 10 ...