संयुक्त जांच दल के द्वारा नगर टीकमगढ़ में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

9 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर, भट्टियां, रेग्यूलेटर किये जब्त

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के द्वारा गठित संयुक्त जांच दल के द्वारा आज नगर टीकमगढ़ में खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दल द्वारा न्यू बस स्टेण्ड स्थित कान्हा रेस्टोरेंट, शिवशंकर स्वीट्स, नायक दूध डेयरी मामौन दरवाजा, भोले मिष्ठान भण्डार, साहू नास्ता भण्डार लुकमान चौराहा, झांसी चाट एवं चायनीश पाईंट, गोपाल स्वीट्स लुकमान चौराहा, बनवासी मिष्ठान भण्डार आदि की जांच की जाकर कुल 9 घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर भट्टियां, रेग्यूलेटर आदि जब्त किये गये।

इसके साथ ही खाद्य वस्तुओं की जांच हेतु गोपाल स्वीट्स लुकमान चौराहा से मावा का नमूना तथा नायक दूध डेयरी से दूध का नमूना नियमानुसार लिया जाकर खाद्य प्रयोग शाला भोपाल को प्रेषित किया गया। खाद्य प्रतिष्ठानों के विरूद्ध द्रवित पैट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं विनीयम) आदेश के तहत प्रकरण निर्मित किये गये, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के अंतर्गत दण्डनीय है। जांच की कार्यवाही जिला आपूर्ति अधिकारी के मार्गदर्शन में श्री ललित मेहरा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनीष जैन के द्वारा की गई।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...