कलेक्टर ने शासकीय माध्यमिक शाला मातौली तथा प्राथमिक शाला साँतखेरा का किया निरीक्षण

 अजय अहिरवार aapkedwar News 




टीकमगढ़-कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ शासकीय माध्यमिक शाला मातौली तथा शासकीय प्राथमिक शाला साँतखेरा जिला टीकमगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने शाला में दर्ज बच्चे, शाला में उपस्थित बच्चों की संख्या, शाला में पदस्थ शिक्षिकों की संख्या में से शाला में उपस्थित कर्मचारियों, विद्यालय में पाठ्य पुस्तकों, विद्यार्थियों का गुणवत्ता का स्तर, शाला में कार्यशील शौचालय/मूत्रालय की पृथक-पृथक व्यवस्था, शाला में पेयजल की व्यवस्था का जायजा लिया।

श्री द्विवेदी ने निरीक्षण के दौरान शाला में प्रदाय मध्यान्ह भोजन के संबंध में निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने शाला भवन की स्थिति, जल जीवन मिशन अंतर्गत शाला में किये जाने वाले कार्य तथा शाला प्रबंधन समिति की बैठक के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...