टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 7 नवम्बर को किया जायेगा पुरूस्कृत
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देश दिये कि टीएल के लम्बित प्रकरण समय-सीमा में निराकृत करें, इसके साथ ही सभी विभाग प्रयास करें कि सीएम हेल्पलाईन की रैकिंग में टॉप 5 में आयें। उन्होंने पंचायत, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सीएम हेल्पलाईन में अच्छे प्रदर्शन पर पूरी टीम को बधाई दी।
बैठक में श्री द्विवेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक से 6 नवम्बर तक पूरे सप्ताह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 7 नवम्बर को पुरूस्कार वितरण किया जायेगा। इस हेतु जिला स्तर पर स्थानीय नजरबाग प्रांगण में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान भी होगा। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर की प्रभातभेरी में तथा सांकृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित स्कूलों को शील्ड दी जायेगी। साथ ही व्यंजन प्रतियोगिता, हर नरीय निकाय में एक स्वच्छता दूत तथा महिला स्व-सहायता जो सबसे अच्छा कार्य कर रहे है उनको पुरूस्कार वितरण किया जायेगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि 6 नवम्बर को उर्जा, पर्यावरण, जल संरक्षण विषय पर सेमीनार, व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि राशन की दुकानें जिसमें राशन अनुपलब्धता या अन्य कोई अनियमितता पायी जाती है तो उस पर कार्यवाही करें तथा एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पेंशन आदि सेवा निवृत्ति के उपरांत मिलने वाले लाभ समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग की स्थापना शाखा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि सभी विभागों की समस्त योजनाओं की विकासखण्डवार लक्ष्य व प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने छात्रावास निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार अग्रिम कार्यवाही समय पर करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में डीएपी खाद की आकस्मिक मांग बढ़ेगी इसकी पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि 8 से 11 नवम्बर के बीच में डब्ल्यूआरडी एवं 15 नवम्बर से बानसुजारा का पानी कृषकों को सिचाई हेतु उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर लगाकर अधिक से अधिक लाभ दिलायें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह सम्मेलन की तिथि निर्धारित करने के निर्देश दिये।
श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले की जिन जल संरचनाओं में जल की पूर्ति या भराव नहीं हुआ है उनका निरीक्षण करें। इस संबंध में मनरेगा व डब्ल्यूआरडी के इंजीनियर 15 दिवस में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की विकासखण्डवार तथा विभागवार तथा योजनावार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना के शिविरों में प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर वितरण करायें। उन्होंने संबल 2.0 में श्रम कार्ड पंजीकरण की प्रगति के संबध में सभी सीईओ तथा सीएमओ को बधाई दी। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरण बनाने एवं पूर्व में 10 हजार रूपये प्राप्त लोगों को किस्त भरवाने हेतु प्रेरित करने तथा लक्ष्यानुसार प्रकरण बनवाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री एसपी कौशिक, जीएमडीआईसी श्री राजश्ेाखर पांडे, एसई एमपीईबी श्री आरके त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉ. पीके माहौर, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शक्ति खरे, डीपीसी श्री पीसी नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य श्री आरके मिश्रा, सहायक संचालक पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री अपूर्वा जैन, लोक सेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें