सभी विभागप्रमुख अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करें

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को त्वरित रूप से निराकृत करायें।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि सभी कमजोर प्रगति वाली शिकायतों के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय में लिखकर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उर्जा विभाग तथा जल संसाधन विभाग की सीएम हेल्पलाईन की अधिक शिकायतें होने पर विशेष ध्यान देने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के खराब प्रदर्शन होने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। साथ ही उन्हांेने निर्देशित जिला आपूर्ति अधिकारी को तीनों जेएसओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विभागप्रमुख प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विभाग से संबंधित प्रगति रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई वे शीघ्र ही अपने विभाग की जानकारी पीपीटी के माध्यम से उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी एसडीएम को पीडीएस व्यवस्था सुधार के सख्त निर्देश दिये । उन्होंने ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रंबधन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिवस में ग्रामवार पलायन की जानकारी एकत्र कर डाटाबेस तैयार करें। साथ ही पलायन बाले बच्चों के लिये छात्रावास बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने तथा हर विकासखण्ड में 100 सीटर छात्रावास बनवाने जाने हेतु निर्देश किया।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों के निराकरण के संबंध में समीक्षा की तथा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में विकासखंड तथा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कप संबंधी तैयारियों तथा प्रदर्शन संबंधी समीक्षा की तथा प्रतियोगिताओं मंे छात्रों की सहभागिता सुगमता से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रगति की समीक्षा की तथा पात्र हितग्राहियों को उक्त योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को हाई कोर्ट के प्रकरण जिसमें समय सीमा है उनको त्वरित व समय पर निराकृत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकमगढ़ शहर स्थित महेन्द्र सागर तालाब के पास अनाधिकृत रूप से निर्मित टपरे या अवैध संरचनाओं को त्वरित हटाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राम अटरिया में पहुंच मार्ग बनवाने संबंधी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष वित्त योजना के पात्र हितग्राहियों के प्रस्ताव बनवाने के लिये सभी एसडीएम, सीएमओ, सीईओ जनपद को निर्देशित किया। उन्होंने स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत सभी विद्यालयों में साफ-सफाई हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही अटेच शिक्षकों को मूल स्थापना के लिये रिलीव करने के निर्देश दिये। उन्होंने आंतरिक परिवाद समिति गठित कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री एसपी कौशिक, एसई एमपीईबी श्री आरके त्रिपाठी, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, डीपीसी श्री पीसी नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सुश्री अपूर्वा जैन, सहायक संचालक मत्स्य श्री आरके मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...