टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु किए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ l  पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे महिला हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु जागरुकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.11.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम के निर्देशन में महिला थाना पुलिस स्टाफ द्वारा ग्रामीण स्वाबलंबन समिति एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से  टीकमगढ़ नगर के अस्पताल चौराहे पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं स्कूल की बच्चियों सहित आमजन को महिला हिंसा अंतर्गत आने वाले विभिन्न अपराध जैसे मारपीट, घरेलू हिंसा, यौन शोषण, छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी साथ ही इन अपराधों के लिए कानूनी प्रावधानों ,विभिन्न अधिनियमों जैसे पोक्सो एक्ट,घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से बताया साथ ही इस प्रकार की हिंसा को कैसे रोका या खत्म किया जा सकता है के बारे जागरूक कर शासन द्वारा प्रदाय विभिन्न हेल्पलाइन नं. 1090, 112, 1098, डायल 100, बनस्टॉप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी दी एवं पम्पलेट वितरित कर सतर्क एवं जागरुक रहकर इस अभियान की मंशा को सफल बनाने में सहयोग करने की समझाइस देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक नेहा कारोलिया ,म. प्र.आर. नूरजहां, म.प्र.आर. रामसखी म.आर. प्रतीक्षा चौहान, आर.सुमित दुबे एवं स्वाबलंबन समिति सदस्य, एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...