टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
नेशनल लोक अदालत में 2833 लोग हुये लाभान्वित
टीकमगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित तहसील निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा न्यायालय में किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य अतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यपर्ण कर किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ समारोह में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुभाष सोलंकी, विशेष न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी, जिला प्राधिकरण के सचिव श्री विनोद कुमार पाटीदार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश श्री मनोज कुमार, अनिल कुमार करोरिया, ज्योति राजपूत, पारस कुमार जैन, सीजेएम श्रीमती सपना पोर्ते, एसीजेएम श्री अमन सिंह भूरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह, प्रदीप सोनी, प्रिंसिपल मजि. किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती कविता संगम एवं न्यायाधीश संगम सिंह, रिषु भगत एवं चेतना रूसिया, जिला अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अभिभाषक, बैंक अधिकारीगण, विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री सहित न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेन्द्र सिंह भदौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।
आयोजित हुयी नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 30 खण्डपीठों का गठन किया गया था। उक्त खण्डपीठों में न्यायालयो में लंबित विद्युत अधिनियम के 59 प्रकरण, आपराधिक शमनीय 281 प्रकरण, चैंक बाउन्स के 32 प्रकरण, क्लेम के 56 प्रकरण, वैवाहिक के 148 प्रकरण, सिविल के 15 प्रकरण तथा अन्य 150 प्रकरणों सहित न्यायालयों में लंबित कुल 741 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें कुल राशि 2,36,43,769 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इसके साथ ही नगर पालिका के जलकर, समपत्ति कर, बैंक बसूली के प्रीलिटीगेशन के कुल 687 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें 77,18,607 रूपये की बसूली की गयी। इस लोक अदालत में कुल 2833 लोग लाभंवित रहें। जिनको न्यायमित्र के रूप में औषद्यी एवं फलदार वृक्ष प्रदाय किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें