एयरबस प्रारम्भ होने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति किया आभार व्यक्त
ग्वालियर । नई दिल्ली के बाद आज से देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के लिए इंडिगो की एयरबस सेवा प्रारम्भ होने पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।
MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर, मुम्बई के लिए एयरबस प्रारम्भ होने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस हवाई सेवा से निश्चित ही ग्वालियर अंचल के उद्योगपतियों एवं व्यवसाईयों सहित आम यात्रियों को मुम्बई आवागमन में काफी सुविधा होगी । साथ ही, ग्वालियर से मुम्बई से लिए सीधी एयरबस उपलब्ध होने से अब ग्वालियर अंचल में निवेश को प्रोत्साहन भी मिलेगा क्योंकि ग्वालियर से मुम्बई ट्रेन से यात्रा करने पर जो समय 20-22 घंटे का लगता था, वह अब मात्र 1 घंटा 50 मिनिट में तय हो सकेगी ।
पदाधिकारियों ने अंचल के उद्योगपतियों एवं व्यवसाईयों सहित आम यात्रियों से अपील की है कि वह इस एयरबस का अधिक से अधिक उपयोग कर, इस हवाई सेवा को सफल बनाए और अपनी यात्रा को सुगम बनाएँ । इस एयरबस के सफल संचालन से भविष्य में निश्चित ही देश के अन्य बड़े शहरों के लिए भी शीघ्रातिशीघ्र हवाई सेवाएँ प्रारम्भ होने का रास्ता प्रशस्त होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें