ऊर्जा मंत्री तोमर की पहल पर 10 व 11 दिसम्बर को विशाल मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर

शिविर में दिल्ली एवं ग्वालियर के सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक देंगे सेवाएँ 

मंत्री  तोमर ने अपने पूज्य पिता की स्मृति में किया है शिविर का आयोजन 

ग्वालियर / प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने पूज्य पिताजी स्व. श्री हाकिम सिंह तोमर की पुण्य स्मृति पर दो दिवसीय निःशुल्क मल्टीस्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। यह विशाल स्वास्थ्य शिविर 10 एवं 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक वृन्दावन गार्डन बिरला नगर हजीरा में आयोजित होगा। शिविर में दिल्ली व ग्वालियर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स अपनी सेवायें देंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील ग्वालियरवासियों से की है।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बताया कि हर व्यक्ति स्वस्थ व निरोगी रहे। इसी उद्देश्य को लेकर अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में हमने सभी के सहयोग से विशाल दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली एवं ग्वालियर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में आंख एवं कानों का परीक्षण कर नि:शुल्क चश्मे एवं कानो की मशीन वितरित की जाएगीं। शिविर में खून की जांच एवं दवाओं का वितरण भी नि:शुल्क किया जाएगा। 

शिविर में ये चिकित्सा विशेषज्ञ करेंगे नि:शुल्क इलाज 

ह्रदय रोग विशेषज्ञ जिसमें डॉ. जमाल युसुफ दिल्ली से, डॉ. रविशंकर डालमियां, डॉ. गौरव कवि भार्गव, न्यूरोलॉजिस्ट के डॉ. संतोश त्रिपाठी, डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, डॉ. विवेक कनकने, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.एस.भल्ला, डॉ. अमित रघुवंषी, डॉ. अमित जैन, डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. सुनील गुप्ता, श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक चोपडा, डॉ. महेश नरवरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरी सिंह कुशवाह, डॉ. हर्ष चैहान, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव गर्ग, डॉ. प्रीतम सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भुरानी, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, डॉ. अशोक राजौरिया, यूरोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश सिंघल, डॉ. चन्द्रप्रकाश व्ही.के., रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आलोक यादव, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गौड, डॉ. आरडी दत्त, डॉ. रवि अम्बे, डॉ. अमीर खान, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी एस कुशवाह, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. समीर गोखले, एमडी मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. वीरपाल यादव, डॉ. मुकेश तोमर, डॉ. विकास यादव, आयुर्वेदाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र रिछारिया एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सक्सैना, डॉ. रीना सक्सैना, डॉ. सहालनी खान एवं डॉ. ऊषा चौरसिया उपस्थित रहकर मरीजों को अपना परामर्श देगें। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...