चिकित्सालयों में हुई कोविड-19 की मॉकड्रिल



ग्वालियर 27 दिसम्बर / विश्व के कई देशों में कोविड-19 क केस सामने आए हैं। भारत देश में कोरोना से बचाव के लिये अस्पतालों में किए गए प्रबंधनों की मॉकड्रिल सम्पूर्ण देश में की गई। ग्वालियर में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं को देखा गया और सभी आवश्यक उपकरण बेहतर स्थिति में रहें इसकी व्यवस्था भी की गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा स्वयं जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर पहुंचे उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वयं मॉकड्रिल का आयोजन कराया व संभावित कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी तैयारियों की समीक्षा की तथा आरएमओ को निर्देश दिए। डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संभावित कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ,पीपीई किट, मास्क, दवाओं की स्थिति ,पलंगों, आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई व कोविड-19 के मरीजों हेतु आरक्षित पलंग  आदि की व्यवस्थाओं को देखा गया उन्होंने बताया कि हम संभावित कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए लगभग पूर्ण रूप से तैयार हैं । 

ग्वालियर जिले में जिला चिकित्सालय मुरार ग्वालियर, सिविल हॉस्पिटल हजीरा ,सिविल हॉस्पिटल डबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी की गई इस मॉकड्रिल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई, वेडो की उपलब्धता, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की स्थिति व उसके उपयोग को जांचा गया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...