भारत रत्न अटलजी के सम्मान में कवि सम्मेलन 26 दिसंबर को

 


कुमार विश्वास, अजहर इकबाल, शंभू शिखर देंगे प्रस्तुति

ग्वालियर। अटल स्मृति मंच के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाडले सपूत स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का 86 वां जन्म दिवस सोमवार 26 दिसंबर को सांयकाल पांच बजे से एक कवि सम्मेलन के माध्यम से मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये अटल स्मृति मंच के संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास, अजहर इकबाल, मुमताज नसीम, कविता तिवारी, शंभू शिखर एवं रमेश मुस्कान भाग लेंगे। संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने बताया कि स्व. अटल जी स्वयं देश के विख्यात कवि थे, इसलिए कवि सम्मेलन को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। विगत वर्ष भी कवि सम्मेलन में अटल सभागार में भारी संख्या में लोग पहुंच गये थे और पूरा सभागार कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भर गया था। सैकडों लोगों ने सभागार से बाहर खडे होकर कार्यक्रम में शिरकत की थी।
संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने बताया कि उन्होंने स्वयं आयोजन स्थल का अवलोकन एवं निरीक्षण किया है। गत 20 दिसंबर को सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों की बैठक में दिए गए सुझावों के परिप्रेक्ष्य में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधानमंत्री रहे । वह हिन्दी कवि पत्रकार एवं प्रखर वक्ता थे। वह भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे और 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, अशोक जादौन बाबा, विनय जैन, मदन बाथम, वेदप्रकाश शिवहरे आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...