जेयू: पर्यावरण एवं समाज के प्रति करेंगे जागरूक - दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 23 से

ग्वलियर । 4th ''पर्यावरण एवं समाज'' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय में किया जा रहा है। संगोष्ठी का आयोजन 23 व 24 दिसंबर को जेयू के गालव सभागार,पर्यावरण विभाग व सीआईएफ में होगा। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में होगा।

संगोष्ठी के समन्वयक डॉ.एके वर्मा (एबीआरएफ, प्रयागराज),संयोजक डॉ.एसएन महापात्रा,डॉ.मधुलक्ष्मी शर्मा, डॉ.हरेंद्र शर्मा, डॉ.सदगुरू प्रकाश ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि एनआईडीएम गृह मंत्रालय, भारत सरकार, ग्लोकल पर्यावरण एवं सोशल एसोसिएशन दिल्ली, शासकीय केआरजी पीजी कॉलेज ग्वालियर, शासकीय पीजी कॉलेज दतिया, महाकौशल विवि जबलपुर,नेपाल एक्वाकल्चर सोसायटी काठमांडू तथा एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन, प्रयागराज के सम्मिलित प्रयासों से संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।नेपाल तथा बांग्लादेश सहित कई देशों के अतिथियों के भाग लेने की संभावना है।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अरविंद कुमार शुक्ला उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाकौशल विवि के कुलपति प्रो.आरसी मिश्रा उपस्थित रहेंगे।अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी करेंगे।आपदा प्रबंधन, कृषि, पर्यावरणीय संपोषणीयता विषय पर दो दिवसीय मंथन होगा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सजगता है।समापन सत्र में पर्यावरण एवं समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। संगोष्ठी में देश-विदेश के लगभग 300 प्रतिभागी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...