रविकांत दुबे aapkedwar News
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला में आज तीन दिवसीय संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन पुरुष महिला एथलेटिक्स के दूसरे दिन 26 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 20किमी पुरूष महिला रेस वॉक,800मीटर रेस,100मीटर हर्डल,शॉर्ट पुट,ट्रिपल जंप,जैवलिन थ्रो सहित 26 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ.केशव सिंह गुर्जर, मुख्त्यार सिंह,डॉ.लखविंदर सिंह,डॉ.दीपा वर्मा,मनोहर कटारिया,डॉ.रवि प्रकाश दीक्षित,त्रिलोक सिंह चहर,हरेंद्र सिंह सिकरवार,डॉ.प्रमोद नरवरिया, अंशुरानी,सौनेश पूनिया, मुकेश गुर्जर, राघवेन्द्र यादव,गजराज सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजीव चौधरी सहित संभाग के क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।
ये रहे विजेता :- शॉर्ट पुट पुरुष में पीजी कॉलेज गुना के जगरूप व महिला में सलोनी रघुवंशी विजेता रहे,
ट्रिपल जंप महिला में गुना की प्रीति पारदी,500मीटर महिला में केआरजी कॉलेज ग्वालियर की अंकी तोमर, हाई जंप में जीवाजी की निकिता तोमर,1500मीटर पुरुष में गोरमी के पुष्पेन्द्र सिंह,500मीटर महिला में व्हीआरजी कॉलेज की सोनी, हाई जंप पुरुष में गौरव गुर्जर, डिस्कस थ्रो पुरुष में कविता कुमार लैक्रा व महिला में सौम्या पाराशर,लोंग जंप महिला में निकिता तोमर व पुरुष में पवन मिश्रा,400मीटर हर्डल्स पुरुष में जेयू के पंकज रावत विजेता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें