263 परिवारों के अपने मकान का सपना हुआ साकार



ग्वालियर 29 दिसम्बर / जिला प्रशासन एवं नगर निगम ग्वालियर द्वारा ऐसे 263 परिवारों को उनके स्वयं के आवास का सपना साकार किया गया। जिन्हें कुछ समय पूर्व मुरार सिरोल स्थित फूटी कॉलोनी एवं डोंगरपुर क्षेत्र से हटाया गया था। उन्हें जिला प्रशासन द्वारा केदारपुर ग्राम में पट्टे देकर आज भूखंड आवंटन किया गया।

मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल की उपस्थिति में शहर के 263 आवास हीन परिवारों को आदर्श कॉलोनी केदारपुर में भूखंड का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया गया। इस भूखण्ड पर आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी घटक के अंतर्गत 1 लाख रूपये की पहली किस्त कुछ हितग्राहियों को प्रदान की जा चुकी है। शेष को प्रदान करने की कार्यवाही का जा रही है। जिससे वह अपने आवास का निर्माण प्रारंभ कर सकें।

बाल भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आज श्री गोयल द्वारा 263 परिवारों को लॉटरी के माध्यम से भूखंड का आवंटन किया गया इन सभी परिवारों को पूर्व में पट्टे का अधिकार पत्र प्रदान किया जा चुका है। अब यह अपने आवंटित भूखंड पर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।

इस अवसर पर एसडीएम श्री सी बी प्रसाद, तहसीलदार श्री रामनिवास सिकरवार, संपदा अधिकारी श्री अरविंद चतुर्वेदी, श्री मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि स्वयं का आवास होना हर किसी का सपना होता है और आज मेरे थोड़े से प्रयास से 263 परिवारों को अपना स्वयं का आवास मिल रहा है यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है और मैं हमेशा जरूरतमंद व गरीबों के साथ उनको सुविधाएं दिलाने के लिए खड़ा रहूंगा।

जमीन का मिला पट्टा, मकान बनाने के लिए मिला पैसा 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम ने दो सैकडा से ज्यादा लोगों को आवास के लिए केदारपुर में जमीन के पट्टे आवंटित किए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन पट्टों की जमीन पर आवास बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रूपये भी स्वीकृत किए जा चुके हैं, इनमें से अधिकांश लोगों के पास किश्त की पहली राशि भी आ चुकी है। पट्टा एवं आवास बनाने के लिए पैसे मिलने पर सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान को दुआएं दी हैं।

राजेश ने बताया कि वह किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका स्वयं का मकान होगा। लेकिन गुरूवार को नगर निगम ने उन्हें केदारपुर में जमीन का पट्टा दिया है। इसके साथ ही आवास बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि भी स्वीकृत हो गई है। इस पूरे कार्य के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इसी प्रकार सबीना खान ने बताया कि वह खुरैरी में किराए के मकान में रहती हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पट्टा आवंटित हुआ है साथ ही मकान बनाने के लिए राशि भी स्वीकृत हुई हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुआएं दी हैं। विजयराम शाक्य ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब केदारपुर में उनका स्वयं का मकान होगा। उन्हें मकान बनाने के लिए ढाई लाख रूपये भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि वह बेहद खुश हैं क्योंकि उनका स्वयं के मकान का सपना पूरा होने जा रहा है। इसी तरह मिथलेश शाक्य ने कहाकि वह उन्हें आज पट्टा मिला है, साथ ही उनके खाते में एक लाख रूपये की किश्त भी आ चुकी है। वह बेहद खुश हैं वहीं मिथलेश जाटव का कहना है कि अब उनका मकान का सपना पूरा हो जाएगा अभी तक वह किराए के मकान में रहती आई हैं। वह बेहद खुश हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

  aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़//थाना लिधौरा के अंतर्गत मुनेंद्र सिंह सेंगर पिता गोविंद सिंह सेंगर उम्र 32 साल निवासी खुशीपुरा मोहल्ला...