राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह 28 दिसम्बर को योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक 

ग्वालियर 27 दिसम्बर / उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह 28 दिसम्बर को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दिन यह बैठक प्रात: 11 बजे शुरू होगी। 

बैठक में खासतौर पर ग्वालियर शहर के नए वार्डों (वार्ड-61 से 66), मुरार ग्रामीण एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण से जुड़े अन्य गाँवों व बस्तियों से संबंधित विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। जिनमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्र, दंत क्रांति योजना, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों का उन्नयन, नए भवनों का निर्माण व जीर्णोद्धार, स्कूलों में पदस्थ स्टाफ इत्यादि की समीक्षा होगी। 

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में पहसारी, ककैटो बांध से रायपुर, गिरवाई, वीरपुर व मामा के बांध तक सुदृढ़ीकरण व नहर निर्माण कार्य, हस्तिनापुर से टिकटौली तक हरसी हाईलेवल नहर का विस्तार, चंदीला डैम निर्माण, महेश्वरा तालाब तथा हरसी हाईलेवल से छूटे ग्रामों की सिंचाई सुविधा सहित जल संसाधन विभाग के अन्य कार्यों की समीक्षा होगी। इसी तरह लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभागीय बजट व विधायक निधि से मंजूर हुए कार्यों की स्थिति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गज नल-जल योजनाओं की वस्तुस्थिति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का भूमिपूजन व लोकार्पण तथा विद्युतीकरण इत्यादि विषयों की समीक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह द्वारा की जायेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...