ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा एक राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत ग्वालियर में 4 से 11 दिसम्बर, 2022 तक “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान आयोजित किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा न करने के लिए जागरूकता बढ़ाना तथा आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग के नित-प्रतिदिन के अभ्यास द्वारा स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाना है|
ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र की संचालिका बी.के. आदर्श दीदी ने बताया कि अभियान का शुभारम्भ दिनांक 4 दिसम्बर 2022 को श्री शीतला सहाय सभागार, कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा | इस कार्यक्रम के लिए माउंट आबू से बी.के. डॉ. प्रताप मिड्ढा जी (डायरेक्टर, ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर माउंट आबू, वाइस प्रेसिडेंट मेडिकल विंग) , बी.के. डॉ. बनारसीलाल शाह जी (सेक्रेटरी, मेडिकल विंग ब्रह्माकुमारीज़, माउंट आबू) तथा मेडिकल विंग के अन्य सदस्य बी.के. डॉ. गोमती अग्रवाल, बी.के. रंजू , बी.के. डॉ. भारती, बी.के रूपा, बी. के. मनीषा ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह, IMA से डॉ. राहुल सप्रा(अध्यक्ष), डॉ. ब्रजेश सिंघल(सेक्रेटरी), मेंटल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजय लहारिया, सामजिक न्याय विभाग ग्वालियर से सयुंक्त निदेशक, श्रीमती उषा पी. शर्मा, कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक श्री बी आर श्रीवास्तव, ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, बी.के. डॉ. गुरचरण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ मेडिकल विंग (RERF) ग्वालियर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, ग्वालियर ब्रांच एवं कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में होगा।
इस अभियान के माध्यम से अनेकानेक स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय. शासकीय - अशासकीय संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति के प्रदर्शनी, संवाद, कार्यशाला के माध्यम से अनेक लोगो को व्यसन मुक्ति के लिए प्रेरित किया जायेगा
इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिग भी दी जाएगी |
निम्न स्कूल एवं संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
भारतीयम विद्या निकेतन, दून पब्लिक स्कूल,
शिवनाथ सिंह कॉलेज, 13 बटालियन SAF,
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, किडिज़ कार्नर स्कूल,
ग्वालियर ग्लोरी स्कूल, बाल भवन नगर निगम,
महात्मा गाँधी लॉ कॉलेज, रेडियंट स्कूल, राजा मान सिंह तोमर कला एवं संगीत विश्व विद्यालय)
रामश्री स्कूल सिमिरिया ग्राम पंचायत
पुलिस लाइन , रेडियंट स्कूल
तथा रामश्री स्कूल सहित ब्रह्माकुमारीज ग्वालियर के सभी केन्द्रों के माध्यम से अनेकानेक ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों कार्यक्रम आयोजित होंगे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें