सहकारिता के जनक स्वर्गीय सरदार सिंह दाऊ कि मनाई गई 40 वी पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



टीकमगढ़। शुक्रवार को  कुंडेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सहकारिता के जनक रहे स्वर्गीय दाऊ सरदार सिंह की 40वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इसमें सरदार सिंह स्मृति वन पार्क प्रतिमा स्थली पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कुंडेश्वर स्थित स्वर्गीय दाऊ सरदार सिंह प्रतिमा स्थली में 40वीं पुण्यतिथि पर दाऊ सरदार सिंह को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। स्वर्गीय सरदार दाऊ के पुत्र पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने पिता के पद चिन्हों पर चलकर समाज की सेवा करने की बात कही। पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। 

 उपस्थित अतिथियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने दाऊ सरदार सिंह के व्यक्तित्व और चरित्र पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा मुख्य अतिथि के रूप में बबलू महाराज, सूर्य प्रकाश मिश्रा, उमेश यादव, राजेंद्र अद्धोरी,अजय यादव, नितिन सिंह राठौर, पप्पू मालिक ,पंकज अहिरवार के साथ सैकड़ों  की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को बांटे गए प्रमाण पत्र

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों एवं पत्रकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...