टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या व एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में फरारी इनामी वारंटियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं इसी क्रम में थाना चंदेरा के अपराध क्र. 129/22 धारा 302, 307, 341, 323, 294, 506, 34 ताहि में फरार आरोपी कृपाराम पिता हल्काई यादव उम्र 40 साल निवासी खैरी महेबाचक्र 4 जो हत्या के प्रकरण में काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये जाने के बाबजूद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ था आरोपी पर पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ द्वारा 5000 रुपया का इनाम भी घोषित किया गया था उक्त आरोपी को दिनांक 05.12.2022 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 01.07.2022 को ग्राम खैरी महेबा चक्र-4 में पंचायत चुनाव की मतदान के उपरांत आरोपी कृपाराम यादव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नेपाल यादव, प्रीतम यादव, छवकुंवर यादव, आदि के साथ चुनावी रंजिश के चलते लाठी डण्डों से मारपीट कर दी थी रिपोर्ट पर थाना चंदेरा में अपराध धारा 307,341, 323, 294, 506, 34 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था। मारपीट में नेपाल यादव को गंभीर चोटे होने से इलाज के दौरान दिनांक 02.07.2022 को नेपाल की मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 302 ताहि का इजाफा किया गया था प्रकरण में अन्य आरोपियों को दिनांक 03.07.2022 को गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु आरोपी कृपाराम यादव घटना के बाद से ही लगातार फरार बना रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा जगह जगह दबिश दी गई परन्तु आरोपी बार बार पुलिस को चकमा देकर फरार बना रहा जिसे आज दिनांक 05.12.2022 को गिरफ्तार किया गया। सराहनीय भूमिका- उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में उनि शैलेन्द्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा, सउनि हरिसिंह यादव, आर 566 योगेन्द्र दांगी, आर 442 विकास मौबे, आर 55 आलोक सेंगर, म.आर 663 अंकिता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें