जितनी अच्छी सोच उतनी सफलता - ब्रह्माकुमार डॉ. गुरचरण सिंह



ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के व्यवसाय एवं उद्योग प्रभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत व्यापार एवं उद्योग से समृद्ध और स्वर्णिम भारत विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी (सेंटर इंचार्ज लश्कर ग्वालियर), ब्रह्माकुमार डॉ. गुरुचरण भाई, बी.के. ज्योति बहन, ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई, व्यापारिक क्षेत्र से राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश आहूजा, गजेंद्र अरोरा, राजेश चावला, संजय खत्री, रवि खत्री, अशोक पमनानी सहित अनेकानेक भाई एवं बहनें उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुभारंभ में ब्रह्माकुमार डॉ. गुरुचरण भाई जी ने सभी को बताया कि  जितनी अच्छी हमारी सोच होगी उतनी ही सफलता हम हासिल कर सकते हैं । आज कई लोग ऐसे हैं जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए गलत रास्ता अपनाते हैं, दूसरों को धोखा देते हैं परंतु ऐसा रास्ता व्यक्ति को लंबे समय के लिए सफल बनने नहीं देता उसकी जगह हमें उस रास्ते को चुनना चाहिए जो सीधा हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचाता है वह है मेहनत, ईमानदारी और लगन और सहयोग की भावना का रास्ता । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परमात्मा परमात्मा को अपना साथी बनाकर रखें तो निश्चित तौर पर हर कार्य मे सफलता मिलेगी।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति को एक दूसरे की विशेषता देखने का गुण अपनाने की आवश्यकता है । क्योंकि हर कोई स्वयं को ना देख कर सामने वाले की कमी कमजोरियों को देखते हैं जिससे वह कमियां हमारे अंदर भी आने लगती हैं जो फिर दुख और अशांति का कारण बनने लग जाती हैं और इसका दोष हम परिस्थिति को देने लगते हैं। तो इससे मुक्त होने के लिए हम स्वयं की चेकिंग करें , स्वचिंतन करें यह हमारे जीवन को बेहतर बनाने का साधन है।  

कार्यक्रम के अंत में ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी को मेडिटेशन करवाया जिससे सभी को गहन शांति की अनुभूति हुई। 

तत्पश्चात बी.के. प्रहलाद ने कहा कि व्यापार में पैसे के साथ दुआएं कमाऐं तो यही सच्ची कमाई है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन तथा आभार बी के ज्योति बहन के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...