मैं किसी योग्य न था भगवन

 


मैं किसी योग्य न था भगवन, वस नाम पुलकसागर जी जपता था,

लेकर मन में वस एक उमंग, प्रभु नाम पुलकसागर जी भजता था।
मैंने सुना था भगवन स्वयं, भक्तों के कष्ट मिटाते हैं,
और कष्ट नहीं होने देते वे,
अपने समान बना लेते है।
अमृत इनकी वाणी में है, पुलकसागर जी नाम तुमहरा है।
इसे परम तपस्वी गुरु को, सौ सौ बार प्रणाम हमारा है।।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर मो 9425187186 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...