मैं किसी योग्य न था भगवन

 


मैं किसी योग्य न था भगवन, वस नाम पुलकसागर जी जपता था,

लेकर मन में वस एक उमंग, प्रभु नाम पुलकसागर जी भजता था।
मैंने सुना था भगवन स्वयं, भक्तों के कष्ट मिटाते हैं,
और कष्ट नहीं होने देते वे,
अपने समान बना लेते है।
अमृत इनकी वाणी में है, पुलकसागर जी नाम तुमहरा है।
इसे परम तपस्वी गुरु को, सौ सौ बार प्रणाम हमारा है।।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर मो 9425187186 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...