विवाह मुहूर्त में फैरो के समय लग्न पर फेरे लेना जरूरी हैइस बार देवठान एकादशी पर सूर्य के तुला नीच राशि गत रहने से पंचांगों में विवाह के मुहूर्त नहीं थे।
तो अब फिर सूर्य के धनु राशि में 16 दिसम्बर को प्रवेश करने से एक माह के लिए विवाह आदि शुभ कार्यों पर ब्रेक लगेगा।
यह जानकारी देते हुए ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने कहा कि 09 जुलाई 2022 से पूरे नम्बर माह में कोई विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं बने दो दिसम्बर से करीब पांच माह बाद शुभ मुहूर्त बना ।
अब दिसंबर में 2,7,8,9 और 14 दिसम्बर के पांच शुभ विवाह मुहूर्त के बाद ।
16 दिसम्बर को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे जो 14 जनवरी 2023 तक धनु राशि में ही रहेंगे इसे धनु मलमास कहते हैं। इस एक माह भी विवाह आदि शुभ मुहूर्तों पर ब्रेक रहेगा।
आगे विवाह मुहूर्त
जनवरी 2023 में 19,25,26,31 को
फरवरी 2023 में 6,9,10,15,16,22
मार्च 2023 में 8,9
फिर सूर्य के मीन राशि में प्रवेश 15 मार्च से 14 अप्रैल 2023 तक जाने से और गुरु तारा 30 मार्च से 28 अप्रैल तक अस्त रहने से एक भी शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है।
मई माह में एक मई से ही शुभ विवाह मुहूर्त बनेंगे।
जैन ने कहा धनु राशि में सूर्य के प्रवेश के समय बैठी अवस्था में 45 मुहूर्ति संक्रांति होने से सोना, चांदी, गेहूं, जौ, चना, मटर सरसों, तेल, तिल,अलसी, मूंग, मोठ, में मंदी की लाइन बन सकती हैं।
16 दिसंबर को ही पूर्वाषाढ़ नक्षत्र में बुध शुक्र की युति बनेगी 23 दिसम्बर को चार ग्रह सूर्य,चंद्र,बुध,शुक्र की युति भी धनु राशि में बनेगी।
इस के प्रभाव से कोहरा,सीत लहर, पाला, एवम कड़ाके की सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें