नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने थैला बैंक का निरीक्षण किया




ग्वालियर । नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने फूलबाग स्थित वोटक्लब में प्रारंभ किए गए थैला बैंक का निरीक्षण किया तथा थैला बैंक में नए कपडों के थैले बनाने के लिए जनसहयोग से नए कपडे उपलब्ध कराए गए, उनसे थैला बनाने की प्रक्रिया को देखा और स्वसहायकता समूह की महिलाओं को प्रोत्सहित करने के लिए स्वयं भी सिलाई मशीन चलाकर महिलाओं को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त कन्याल ने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि पाॅलीथिन पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है इसलिए पाॅलीथिन का प्रयोग बंद करें और कपडे के थैले का प्रयोग करें, इसके लिए निगम द्वारा भी कपडे के थैले बनाकर कम से कम दाम पर उपलब्ध कराएं जाएंगें। जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलगा और पाॅलीथिन का उपयोग न होने से पर्यावरण भी ठीेक रहेगा। 

इस दौरान ब्रांड एम्बेस्डर श्री गिरीश शर्मा सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं. वहीं वोट क्लब में मछली घर पुनः प्रारंभ करने को लेकर भी निगमायुक्त श्री कन्याल ने निरीक्षण किया तथा इसे ठीक कर इसमें नई मछलियां लाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त कन्याल ने नोडल अधिकारी श्री शिशिर श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि नए वर्ष से पूर्व व्यवस्थाएं पूर्ण कर नए वर्ष में मछलीघर प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त कन्याल ने फूलबाग गांधी उद्यान एवं जलविहार स्थित पार्क का निरीक्षण किया जहां कुछ दिवस पूर्व 810 टयूलिप के वल्व लगाए गए थे, वहां अब छोटे-छोटे पौधे निकल आए हैं। सर्दी के सीजन मे किये प्रयोग के अब सार्थक परिणाम सामने आने लगे है ट्यूलिप के पौधे अब ग्रोथ करने लगे है। उनका निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को उनकी देखभाल कर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गांधी पार्क में स्थित कश्मीर घाटी को विकसित करने, मरम्मत कराने एवं सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं टयूलिप गार्डन में फोटो सेशन के लिए अलग मार्ग बनाने के लिए भी निर्देश दिए, जिससे शहर के नागरिक यहां आकर फोटो या सेल्फी ले सकें। इसके साथ ही जलविहार में भी निरीक्षण कर म्यूजिकल फाउंटन के कार्य का अवलोकन किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल एवं पार्क पर्यवेक्षक श्री अनिल धाकड सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...