सरकार ने घर-घर संपर्क कर पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा है – कुशवाह

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत उटीला में खंड स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण शिविर आयोजित

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने 2372 हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति पत्र



ग्वालियर 16 दिसम्बर / सरकार का दायित्व है निर्माण कार्यों के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम और योजनायें लागू करे, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार आए। प्रदेश सरकार ने इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाकर 37 प्रकार की योजनाओं से सभी पात्र परिवारों को जोड़ने का काम किया है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम उटीला में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत स्वीकृति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित हुए खंड स्तरीय कार्यक्रम में कही। श्री कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विकासखंड मुरार की आठ ग्राम पंचायतों के 2 हजार 372 हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। 

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने भ्रमण के दौरान उटीला व उदयपुर में लगभग 3 करोड़ 29 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते समय कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत घर-घर संपर्क और शिविर लगाकर नए हितग्राहियों को ढूँढ़ा गया है। उन्होंने कहा कि आज उटीला क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों में निवासरत 1149 परिवारों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए हैं। ये सभी परिवार जरूरत के समय एक साल में पाँच लाख रूपए तक का इलाज कर सकेंगे। इसी प्रकार आज 30 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 39 परिवारों को खाद्यान्न पर्ची, 400 परिवारों को अटल पेंशन तथा लाड़ली लक्ष्मी, किसान सम्मान निधि, भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए हैं। ये सभी परिवार अब सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के हकदार हो गए हैं। 

श्री कुशवाह ने इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं दीदियों का आह्वान किया कि वे खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए आगे आएँ। खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा समूहों की दीदियों को 40 - 40 हजार रूपए का अनुदान दिया जाता है। 

कार्यक्रम में जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार तथा सर्वश्री कुँवर सिंह जाटव, दशरथ सिंह गुर्जर, हेमेन्द्र सिंह गुर्जर, जगदीश सेंथिया, रमेश शर्मा, हरेन्द्र राणा व प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में स्वीकृति पत्र लेने आए हितग्राही व क्षेत्रीय ग्रामों के निवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत के सीईओ श्री राजीव मिश्रा ने किया। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में शिवपुरी में आयोजित हुए संभाग स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी उटीला के कार्यक्रम में हुआ। उटीला के कार्यक्रम में कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद हितग्राहियों ने टीव्ही स्क्रीन के जरिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का उदबोधन सुना व संभाग स्तरीय कार्यक्रम देखा।


नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन


राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम उटीला में लगभग 3 करोड़ 29 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें 2 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से उटीला से गोसपुरा तक बनने वाली लगभग सवा तीन किलोमीटर लम्बी डाम्बरीकृत सड़क शामिल है। साथ ही सीसी रोड़, बाउण्ड्रीवॉल व अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखी। 

उटीला के बाद राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने उदयपुर पहुँचकर नल-जल योजना की आधारशिला रखी। नल-जल योजना का निर्माण एक करोड़ 2 लाख रूपए से अधिक लागत से किया जायेगा। श्री कुशवाह ने कहा कि जल्द ही उदयपुर गाँव के हर घर में शहरों की तरह नल की टोंटी से पानी उपलब्ध होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...