माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों के लिये तैयार कराया प्रेरणादायी वीडियो

ग्वालियर 27 दिसम्बर / विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संवर्धन, अनुशासन एवं मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हैल्पलाइन सेवा के अंतर्गत “बातें काम की” शीर्षक से एक प्रेरणादायक वीडियो फिल्म तैयार की गई है। यह वीडियो माध्यमिक शिक्षा मंडल के यूट्यूब चैनल MP Board of Secondary Education (@m.p.boardofsecondaryeducation) पर अपलोड किया गया है। यूट्यूब चैनल की लिंक http://youtube.com/@ m.p.boardofsecondaryeducation है। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वीडियो की विषय वस्तु इस प्रकार से बनाई गई है कि इसका लाभ विद्यार्थियों के साथ उनके पालकों, शिक्षकों एवं किसी भी आयु वर्ग अथवा व्यवसाय करने वाले लोगों को मिले। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...