अंतिम पंक्ति के अंतिम व्‍यक्ति की सेवा सबसे बड़ा पुण्‍य - पूर्व राज्‍यपाल प्रो. सोलंकी



मेरा उद्देश्य परसेवा ही परमो धर्म रहा है – ऊर्जा मंत्री तोमर

विशाल स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन 1567 नागरिकों ने लिया शिविर का लाभ

मंत्री तोमर ने अपने पूज्य पिता की स्मृति में किया है शिविर का आयोजन


ग्वालियर / पूर्व राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रजातंत्र में सबसे बडा न्‍याय प्रजा की भलाई करना होता है। राष्‍ट्र पिता महात्मा गाँधी ने भी कहा था कि देश में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्‍यक्ति की सेवा करना ही पुण्‍य का कार्य है। इसी भावना से प्रेरित होकर  ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने पूज्‍य पिताजी स्‍व. श्री हाकिम सिंह तोमर की स्‍मृति में दो दिवसीय निशुल्‍क मल्‍टीस्‍पेशियलिटी स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया है। जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। शनिवार को पूर्व राज्‍यपाल प्रो. सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में वृंदावन गार्डन में दो दिवसीय विशाल सुपर स्पेशियलिटी स्‍वास्‍थ्‍य शिविर शुरू हुआ। 

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में पूर्व राज्‍यपाल  प्रो. सोलंकी ने कहा कि आज वृंदावन गार्डन के  पूरे  परिसर में सेवा भाव की धारा प्रवाहित हो रही है। वृंदावन गार्डन नहीं वृंदावन हॉस्प्टिल बन गया है। डॉक्‍टर्स में भी सेवा का भाव दिख रहा है और समाज में संदेश भी सेवा भाव का जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर का जीवन आमजन के लिये समर्पित है। वह जनता के हर सुख दुख में शामिल रहते हैं। 

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के पहले दिन 1567 नागरिकों ने लाभ लिया। शिविर में आँखों की जांच कर 250 से अधिक चश्‍मे वितरित किये। इसके साथ ही 25 कानों की मशीन जरूरतमंदों को दी गई। शिविर में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिये डॉक्‍टर्स के परामर्स पर्चे के अनुसार 65 से अधिक मरीजों की खून की जांच की गई। कल रविवार 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक वृन्दावन गार्डन बिरला नगर हजीरा में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित होगा।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमन ने कहा कहा कि मेरा उद्देश्य परसेवा ही परमो धर्म रहा है। उन्होंने अपने पूज्‍य पिताजी स्‍व. हकिम सिंह तोमर का स्‍मरण करते हुए कहा कि मैं उन्‍हीं के बताये रास्‍ते पर चलते हुए मानव सेवा का कार्य कर रहा हूँ। उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर्स भगवान का ही दूसरा रूप होते हैं। आज शिविर में चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ देकर हमें अपना आर्शीवाद दिया है। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिविर में आने वाले मरीजों के लिये सभी व्‍यवस्‍थायें पर्याप्‍त हैं। उनके लिये चश्‍मे, कानों की मशीन, खून की जांच, दवयाइयां सभी निशुल्‍क उपलब्‍ध कराई जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि शिविर का लाभ क्षेत्रीय आमजन ज्‍यादा से ज्‍यादा उठाएँ। 

ग्‍वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने इस अवसर पर कहा कि स्‍व. हाकिम सिंह तोमर जी का स्‍नेह हमेशा मेरे ऊपर रहा है। शिविर का लाभ अधिक से अधिक नागरिक उठायें।  ऐसे शिविरों के माध्‍यम से ही हमें पता चलता है कि हमें कोई बीमारी तो नहीं है। क्‍योंकि शिविरों में सभी डॉक्‍टर्स एक ही जगह पर उपलब्‍ध हो जाते हैं। 

दंदरौआ धाम के संत श्री रामदास जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्‍टर्स दूसरे भगवान होते हैं। इनकी बताई हुई दवाओं से बीमारी हो ठीक हो जाती है। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर संत सेवा एवं जन सेवा के प्रति समर्पित रहते हैं। 

संत श्री कृपाल सिंह महाराज ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर और इनके परिवार का अतुलनीय योगदान रहता है।  इस तरह के शिविर वर्ष भर आयोजित होते रहना चाहिए। जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को लाभ मिल सके। 

गौशाला के संत श्री ऋषभदेवानंद महाराज ने कहा कि निरोगी बने रहने के लिये हमें हमेशा अच्‍छा अहार लेना चाहिए, जिससे हम कम ही बीमार हो। आज स्‍वास्‍थ्‍य शिविर का आयोजन किया गया है यह अतुलनीय कार्य है। भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री अभय चौधरी एवं वरिष्‍ठ भाजपा नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक, डॉक्‍टर्स, प्रशासनिक एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर की सभी व्‍यवस्‍थायें जनकल्‍याण संघर्श समिति के सदस्यों ने की। 

शिविर में ये चिकित्सा विशेषज्ञ कर रहे हैं नि:शुल्क इलाज 

इसमें ह्रदय रोग विशेषज्ञ जिसमें डॉ. जमाल युसुफ दिल्ली से, डॉ. रविशंकर डालमियां, डॉ. गौरव कवि भार्गव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश भुरानी, डॉ. गुंजन श्रीवास्तव, डॉ. अशोक राजौरिया, न्यूरोलॉजिस्ट के डॉ. संतोश त्रिपाठी, डॉ. आदित्य श्रीवास्तव, डॉ. विवेक कनकने, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. ए.एस.भल्ला, डॉ. अमित रघुवंषी, डॉ. अमित जैन, डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. सुनील गुप्ता, श्वांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक चोपडा, डॉ. महेश नरवरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हरी सिंह कुशवाह, डॉ. हर्ष चैहान, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभव गर्ग, डॉ. प्रीतम सिंह, यूरोलॉजिस्ट डॉ. बृजेश सिंघल, डॉ. चन्द्रप्रकाश व्ही.के., रेडियोलॉजिस्ट डॉ. आलोक यादव, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय गौड, डॉ. आरडी दत्त, डॉ. रवि अम्बे, डॉ. अमीर खान, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी एस कुशवाह, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. समीर गोखले, एमडी मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. वीरपाल यादव, डॉ. मुकेश तोमर, डॉ. विकास यादव, आयुर्वेदाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र रिछारिया एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित सक्सैना, डॉ. रीना सक्सैना, डॉ. सहालनी खान एवं डॉ. ऊषा चौरसिया उपस्थित रहकर मरीजों को अपना परामर्श दे रहे हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...