ग्वालियर में पहली बार बुन्देली स्वांग शैली पर नाट्य कार्यशाला

रविकांत दुबे aapkedwar News 


ग्वालियर l   वीमेंस नाट्य संस्था और मेरा मंच के संयुक्त  तत्वधान  में 25 दिवसीय राष्ट्रीय लोक नाट्य अभिनय कार्यशाला का शुभारम्भ रंगमंच के वरिष्ठ और वीमेंस नाट्य संस्था के संरक्षक श्री संजय अरोरा जी के हाथों  किया गया| संस्था की सचिव व निर्देशक गीतांजलि गीत ने बताया की सागर से  श्री संतोष पांडे जी आयेंगे जो कार्यशाला का निर्देशन करेंगे , श्री संतोष पांडे जी लोक नाट्य बुन्देली स्वांग शैली के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बुन्देली स्वांग गुरु है श्री संतोष पांडे जी ने अपने पिता श्री राम सहाय जी से बुन्देली स्वांग की शिक्षा प्राप्त की है | श्री राम सहाय जी को 2022 में लोक कला के क्षेत्र में पद्मा श्री की उपाधी प्रदान की गई है |

श्री संतोष पांडे जी के सानिध्य में संस्था के नवोदित  रंगमंच के कलाकार स्वांग शैली की बारीकीयो को सीखेंगे साथ ही कार्यशाला के दौरान एक  स्वांग शैली पर आधारित एक नाटक  तैयार किया जाएगा | जिसका मंचन कार्यशाला के समापन के दिन किया जाएगा | संस्था की अध्यक्ष  श्रीमती नीतू राजपूत ने बताया कि संस्था द्वारा ग्वालियर में पहली बार लोक नाट्य पर आधारित इस तरह की कार्यशाला की परिकल्पना कर के उसे  कार्यशाला का रूप दिया गया है... श्री संतोष पांडे जी बुन्देली स्वांग शैली के प्रख्यात गुरु है इनके द्वारा सिखाये गए  अनेक शिष्य पूरे देश में  इनका नाम रोशन कर रहे है|  संस्था पूर्व में भी बुन्देली भाषा पर हास्य नाटक का मंचन कर चुकी है और समय समय पर  बुंदेली भाषा पर काम करती आई है |  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...