कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों के पास पहुँचकर सुनी समस्यायें और निराकरण के दिए निर्देश

19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन 



ग्वालियर 20 दिसम्बर / पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जायेगा। सप्ताह के तहत जन शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिये सरकार की पहल होगी। सुशासन सप्ताह के तहत ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में उपस्थित सभी आवेदकों के पास जाकर चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित सभी आवेदकों को अपने-अपने स्थान पर कुर्सी पर ससम्मान बिठाया और व्यक्तिगत तौर पर सभी आवेदकों के पास पहुँचकर उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की। लगभग 150 आवेदक जनसुनवाई में पहुँचे थे। कलेक्टर की चर्चा के उपरांत ज्यादातर समस्याओं का निराकरण संबंधित अधिकारियों को समक्ष में बुलाकर किया गया। कुछ समस्याओं के निराकरण के लिये समय-सीमा भी निर्धारित की गई। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि आम जनों की समस्याओं के निराकरण के लिये प्रशासन हमेशा तत्पर है। सुशासन सप्ताह के तहत भी आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के साथ ही शासन के कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। 

जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...