पत्रकार पर एफआईआर के विरोध में पत्रकार साथी हुए लामबंद

एसपी के नाम एडिशनल एसपी को सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़! जिले के बल्देवगढ़ थाना प्रभारी अमित साहू द्वारा 7 से 8 तारीख की दरम्यानी रात में पत्रकार सालिम खान पर मुकदमा कायम कर दिया गया है जिसको लेकर पत्रकार साथियों द्वारा विरोध किया गया और मामले की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की हैI 

बताया गया कि सालिम खान जब टीकमगढ़ से बल्देवगढ़ जा रहे थे तब उन्हें भूसे से भरी पिकप दिखाई दी और उसका कवरेज करने लगे तो वाहन चालक ने व उसके साथियों के द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई उसके सीने में चोट आ गई है इसके बाद अपने घर चला गया और जब बह सुबह अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचा तो उसे जानकारी हुई कि उसके खिलाफ रात्रि में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और यह उन्हीं ने कराया है जो की भूसे का परिवहन कर रहे थे पत्रकार साथियों ने मांग की है कि पत्रकार पर मामला दर्ज करने से पहले जांच जरूर करना चाहिए इसके बाद मामला दर्ज़ करना था लेकिन आनन फानन में मामला दर्ज कर दिया गया है इसके पूर्व अमित साहू द्वारा पलेरा थाने में एक पत्रकार के साथ मारपीट की घटना अंजाम दिया था जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उसके बाद फिर एक पत्रकार पर मामला दर्ज कर दिया गया है ए एसपी को ज्ञापन सौंपा है आगे क्या कार्रवाई होती है या फिर पत्रकारों को उग्र प्रदर्शन करना पड़ेगा.....


   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...