रविवार, 11 दिसंबर 2022

भारत विकास परिषद ने बाल भवन में किया स्वच्छता दूतो के लिए सुपर स्पेशलिटी हैल्थ शिविर का आयोजन



ग्वालियर / भारत विकास परिषद शाखा ऋषि गालव के द्वारा आज बाल भवन में स्वच्छता दूतो के लिए सुपर स्पेशलिटी हैल्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुन्नालाल गोयल अध्यक्ष बीज निगम और नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर  कान्याल ने शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर नगर निगम कमिश्नर किशोर कान्याल जी ने स्वच्छता कर्मियों से कहा आप स्वस्थ रहेंगे तो अपना काम अच्छी तरह से कर सकते है और ग्वालियर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान अच्छी तरह से दे सकेंगे। श्री कान्याल ने भारत विकास परिषद की प्रसंशा करते हुए कहा संस्था अच्छा काम कर रही है, नगर निगम उनके समाज हित के प्रत्येक कार्य में साथ रहेगा।

इस अवसर पर विनोद गर्ग, प्रिया तोमर सहित भारत विकास परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्वच्छता दूतो का चेकअप किया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...