बुंदेलखंड में बेटियों के सम्मान के लिए मेरा पूरा जीवन न्यौछावर हो चुका है - संतोष गंगेले कर्मयोगी

अजय अहिरवार aapkedwar News 




 खरगापुर// शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरगापुर जिला टीकमगढ़ शिक्षण संस्था में बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक किया बेटियों का पूजन किया उनको साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आरके तिवारी का स्वागत सम्मान किया गया । विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति पर प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा विद्यालय में  शिक्षा और संस्कारों संस्कृति बचाने तथा परीक्षा की तैयारी को लेकर टाइम टेबल बनाकर पढ़ने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जैसे विषय पर विस्तार से चर्चा हुई । विद्यालय की शिक्षक श्रीमती स्नेह लता राय श्री पुष्पेंद्र सिंह घोष श्री मनीष सोनी श्री भागीरथ राजपूत श्री रामसेवक अहिरवार श्री अवधेश तिवारी सभी शिक्षकों ने विद्यालय में पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा जो विचार विद्यार्थियों को दिए उनकी सराहना की है। फुटेर हाई सेकेंडरी स्कूल में  नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन इसी प्रकार से टीकमगढ़ जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल फुटेर शिक्षण संस्था में समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर बच्चों को नई नई जानकारी दी गई जिससे वह मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और शिक्षा अध्ययन करने में सफलता प्राप्त करें बच्चों को नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन तथा घर परिवार और समाज में जीवन जीने की कला बताई गई विभिन्न विषयों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

    विद्यालय के प्राचार्य पंडित मुरली मनोहर अडजरिया द्वारा उनके कार्यों की भूरी भूरी सराहना की गई । शिक्षक श्री अशोक तिवारी ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया पंडित श्री अनिल त्रिपाठी शिक्षक श्रीमती खुशबू पटेरिया श्रीमती गायत्री पटवा दीप्ति जैन एवं वीर सिंह ने विचार गोष्ठी जन जागरण अभियान में जो मोटिवेशन कार्यक्रम हुआ उसकी सराहना की विद्यार्थियों ने विद्यालय में पधारे अतिथि समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा अपने विचारों से उन्हें प्रभावित किया बच्चों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया सभी बच्चों ने शपथ संकल्प लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...