ग्वालियर। देश भर में लगभग आठ करोड व्यापारियों की अग्रणी संस्था कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)की ग्वालियर इकाई द्वारा दिसंबर रविवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में कैट एवं बीआईएमआर क्रिकेट प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है।
पत्रकारों को जानकारी देते हुये कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता एवं बीआईएमआर के महाप्रबंधक गोविंद देबडा ने बताया कि क्रिकेट मैच का आयोजन कैट द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर की कैट शाखा द्वारा अपनी सदस्य संख्या 1009 होने पर एक जश्र भी मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट मैच के दौरान कैट परिवार एवं आमंत्रित अतिथि जहां स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठायेंगे वहीं गेम जोन में बच्चों का मनोरंजन करने के लिए स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए कैट आयोजन समिति द्वारा भोजन एवं गेम जोन के निशुल्क कूपन भी लगाये हैं।
क्रिकेट आयोजन समिति के मुख्य संयोजक विपुल गुप्ता संयोजक द्वय नीरज चौरसिया एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि कैट के जिला महामंत्री मुकेश जैन के प्रयासों से आयोजन की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया गया है। इसमें जिला संयोजक दीपक पमनानी, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल का भी सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 8 टीमों का चयन किया गया है। इसमें नॉक आउट आधार पर कुल सात मैच होंगे। मैच आठ ओवर का होगा । क्रिकेट मैच में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कार भी रखे गये हैं वहीं एकल पुरस्कार भी रखे गये हैं। मैच में मनोरंजन के लिए चार चीयर लीडर को भी बुलाया गया है। वहीं ढोल ताशों से भी मनोरंजन किया जायेगा। स्कोरर और मैच एंपायर जीडीसीए के होंगे । पत्रकार वार्ता में विपुल गुप्ता, नीरज चौरसिया, राहुल अग्रवाल मुकेश जैन आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें