25 दिसम्बर की सांध्य बेला में मुख्यमंत्री चौहान के मुख्य आतिथ्य में महाराज बाड़े पर होगा मुख्य आयोजन
कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा
सुविख्यात सरोद वादक अमजद अली खान व उनके सुपुत्रों की प्रस्तुति होगी
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा एवं विख्यात बॉलीवुड सिंगर की टीम भी आयेगी
ग्वालियर / पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को धूमधाम एवं भव्यता के साथ “ग्वालियर गौरव दिवस” मनाया जायेगा। 25 दिसम्बर की सांध्य बेला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में महाराज बाड़ा पर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य आयोजन होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर गौरव दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही गौरव दिवस की गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपीं। ग्वालियर गौरव दिवस के एक हफ्ते पहले से शहर भर में विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी गई कि ग्वालियर गौरव दिवस पर महाराज बाड़ा पर आयोजित होने वाले मुख्य आयोजन में अपने ग्वालियर के गौरव एवं दुनियाभर में सुविख्यात सरोद वादक जनाब अमजद अली खान साहब और उनके सुपुत्रगण जनाब अयान अली खान व अमान अली खान अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर की एक टीम को भी प्रस्तुति के लिये आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी इस अवसर पर होगा।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि ग्वालियर गौरव दिवस की प्रस्तुतियों के लिये महाराज बाड़े पर ग्वालियर की पुरातात्विक विरासत की थीम पर दो अलग-अलग भव्य एवं आकर्षक मंच तैयार किए जाएँ। उन्होंने महाराज बाड़े की ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ बाड़े पर स्थित सभी निजी एवं सरकारी इमारतों और शहर के अन्य सार्वजनिक भवनों पर भी आकर्षक रोशनी कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। महाराज बाड़े पर शहरवासी हर गतिविधि को अपनी आँखों से निहार सकें, इसके लिये बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जायेंगीं। इन स्क्रीन पर ग्वालियर पर केन्द्रित तीन डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। नगर निगम द्वारा ग्वालियर के म्युजिक, विकास के आयाम एवं पुरातात्विक विरासत पर ये फिल्में तैयार कराई जा रही हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने गौरव दिवस की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के लिये आयोजन समिति, उप आयोजन समिति एवं विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित समितियाँ गठित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि गौरव दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक गतिविधियों के तहत बैजाताल पर भी स्थानीय कलाकारों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करें। सभी कार्यक्रम गरिमापूर्ण और स्तरीय होने चाहिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगांकी डेका, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, नगर निगम के उपायुक्त श्री अमर्त्य सेन गुप्ता, नगर के सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की भी हुई समीक्षा
सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 13 दिसम्बर को गाँव-गाँव व शहर के वार्ड-वार्ड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित किए गए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण करने का कार्यक्रम होगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शिवपुरी में आयोजित होगा। जिसमें ग्वालियर के हितग्राही भी शिरकत करने जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि 13 दिसम्बर को बाल भवन में जिला स्तरीय समारोह और शहर के हर वार्ड, सभी विकासखंड मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों में भी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में एसडीएम व नगर निगम के उपायुक्त एवं ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में जनपद पंचायत के सीईओ व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व उनकी टीम समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित करें कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चिन्हित सभी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र मिल जाएँ। यह स्वीकृति पत्र फोल्डर में रखकर देने होंगे। सभी पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व लाभ मिल गया है, इसके सत्यापन की जिम्मेदारी संबंधित विभाग के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी की होगी। विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को इस आशय का प्रमाण-पत्र भी देना होगा कि उनके विभाग के सभी पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र मिल गए हैं और कोई भी इससे वंचित नहीं है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि कोई पात्र व्यक्ति शेष मिला तो इसके लिये जिला स्तरीय अधिकारी को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई की जायेगी। बता दें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में कुल एक लाख 8 हजार 708 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 82 हजार 874 हितग्राही पात्र पाए गए हैं। इन सभी को स्वीकृति पत्र वितरण करने का काम 13, 14 व 15 दिसम्बर को किया जायेगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सभी व्यवस्थाएँ निर्धारित मानकों के अनुरूप हों
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत ग्वालियर में 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर की हॉकी, बैडमिंटन व जिम्नास्ट प्रतियोगितायें होंगीं। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न राज्यों के लगभग 905 खिलाड़ी व ऑफिशियल भाग लेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों व ऑफिशियल की आवास व्यवस्था सहित सभी प्रकार के इंतजाम निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमखो से कम्पू खेल परिसर तक निर्माणाधीन सड़क युद्ध स्तर पर पूर्ण कराएँ।
तानसेन समारोह की तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करें
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा जिला प्रशासन एवं नगर निगम को तानसेन समारोह से संबंधित जो व्यवस्थायें करनी हैं वे सभी समय-सीमा में हो जाएँ। उन्होंने “गमक” आयोजन स्थल इंटक मैदान और मुख्य समारोह आयोजन स्थल तानसेन समाधि एवं मोहम्मद गौस का मकबरा परिसर के आसपास यातायात व पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें